AB News

CG Breaking: मध्यप्रदेश के CM डॉ मोहन यादव पहुंचे रायपुर, कहा – ऐसे लगा जैसे अपने घर में ही हूँ

रायपुर. एमपी के सीएम मोहन यादव आज मंगलवार को रायपुर पहुंचे है, रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पवित्र धरती पर मेरा आना हुआ हैं, मुझे इस बात की प्रसन्नता हैं, जब मैं प्रदेश मंत्री था, सह मंत्री था, लंबे समय तक हमारे पुराने मध्यप्रदेश में आया हूँ, ऐसे लगा जैसे अपने घर में ही हूँ.

CG Breaking: मध्यप्रदेश के CM डॉ मोहन यादव पहुंचे रायपुर, कहा – ऐसे लगा जैसे अपने घर में ही हूँ

मोहन यादव ने कहा हमारा पुराना मध्यप्रदेश यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा हैं, मुझे इस बात का संतोष हैं, छग वायु की गति से आगे जा रहा हैं.

इसे भी पढ़े – CG में 14 मार्च को खेल अलंकरण, उत्कृष्ट खिलाड़ी होंगे सम्मानित, सरकारी नौकरी का खुलेगा रास्ता

बता दे कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले डॉ मोहन यादव का छ्त्तीसगढ़ दौरा बहुत खास माना जा रहा है. वे यहां एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे, दोपहर 2.10 बजे कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे, दोपहर 3.45 डोंगरगढ़ में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे, दोपहर 4.40 बजे मानस भवन दुर्ग में यादव समाज द्वारा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे, शाम 7.15 पर भोपाल लौटेंगे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने उनका आत्मीय स्वागत किया

बता दे कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने पर वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी ने उनका आत्मीय स्वागत किया, इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य जनप्रातिनिधियो ने भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version