Lucknow News
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के नाका इलाके में टेंट कारोबारी के घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आज लग गयी। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने आगजनी की घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी।
मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आज में फसे बच्चे और परिजन को सकुशल बाहर निकला गया। वहीं घटना के बाद इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं आग में पालतू कुत्ता और 4 बत्तखें जिंदा जल गए।