LUCKNOW CRIME
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात एक 13 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ एक परिचित के घर मेहंदी समारोह में शामिल होने गई थी। समारोह समाप्त होने के बाद रात लगभग दो बजे वह घर लौट रही थी। रास्ते में जौखण्डी गांव के तीन युवक मुस्ताक, एहसान और साहिल उसका पीछा करते हुए पहुंचे।
तीनों युवकों ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर किशोरी को रोक लिया। जब किशोरी ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद तीनों ने उसे जबरन पास खड़े एक पिकअप वाहन में खींच लिया। वाहन के भीतर किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
घिनौनी हरकत के बाद आरोपितों ने किशोरी के साथ फिर से मारपीट की और उसे बदहवास हालत में सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह से संभलते हुए किशोरी अपने घर पहुंची। बेटी की हालत देख परिवार के लोग घबरा गए और पूछताछ करने पर जब पूरी घटना का खुलासा हुआ तो उन्होंने तत्काल गोसाईंगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और कुछ ही घंटों के भीतर दबिश देकर तीनों आरोपितों मुस्ताक, एहसान और साहिल को जौखण्डी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस ने किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल चेकअप) के लिए भेजा है।