LUCKNOW BUS FIRE ACCIDENT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिसमें पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 5 बजे लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में किसान पथ पर हुआ। हादसे के वक्त बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
आग इतनी भयानक थी कि लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर जान बचाई। हालांकि, ऊपर की सीटों पर सो रहे कुछ लोग समय पर बाहर नहीं निकल सके और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
LUCKNOW BUS FIRE ACCIDENT
ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार
घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर शीशा तोड़कर बस से कूद गए और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
LUCKNOW BUS FIRE ACCIDENT
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही यह हादसा प्राइवेट बस सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।