LPG Gas Price
नई दिल्ली। एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने वाली है। जिसके साथ साथ ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उज्ज्वला योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी मिल गई, बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है।
यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा। ऐसे में अप्रैल से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की छूट मिलना शुरू हो जाएगी।
बता दें कि, 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMYU) के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल तक प्रदान की जाने वाली 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी प्रदान की है। 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई लाभार्थी हैं। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।
LPG Gas Price
नियम/पात्रता
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ 18 साल के ऊपर की हर महिला उठा सकती है। इसके तहत कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं। इसका लाभ उन्हें मिलता है जिनके घर में पहले से कोई भी गैस कनेक्शन ना हो।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है।
- BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है।
- इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए।
READ MORE – RAIPUR WEATHER : छ.ग. में मौसम ने एक बार फिर से ली करवट, कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश की संभावना