LPG Gas Cylinder Price
नई दिल्ली। महंगाई की मार से जूझ रहे देशवाशियों को सरकार ने नए साल के पहले दिन खुशियों की सौगात दी है जिससे लोगो को बड़ी राहत मिली है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक देशभर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14.50 रुपए की कमी की गयी है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14kg वाले की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह कीमत पूरे देश में एक साथ आज से लागू हो गया है।
माना जा रहा था कि देश में नए साल पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आ सकती है। अब दाम में कमी आने से देश के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा एयरलाइंस को भी नए साल पर फ्यूल की कीमतें करके बड़ा गिफ्ट दिया गया है। OMCs ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है।
दिल्ली में आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। पिछले महीने यह 1818.50 रुपये का था। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। दिसंबर में यह 1927 रुपये का हो गया था। नवंबर में भी यह 1911.50 रुपये का था।
मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1 जनवरी से 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।