AB News

LPG Cylinder Price : खुशखबरी…International Women’s Day पर पीएम मोदी ने दिया महिलाओं दी बड़ी सौगात, LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का किया ऐलान

LPG Cylinder Price

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने देश की करोड़ों महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी पर कीमतों को सौ रुपये कम कर दिया बड़ा तोहफा दिया है। इसको लेकर पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है।

READ MORE – MAHTARI VANDAN YOJANA 2024 : 10 मार्च को 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना की पहली राशि, CM ने X पर जानकारी साँझा की

इससे देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

उज्जवला योजना पर बढ़ी एक साल की छूट
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को एक साल तक के लिए और बढ़ा दिया है। लाभार्थियों को केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी अब 31 मार्च 2025 तक मिलेगी।

READ MORE – MAHASHIVRATRI 2024 : छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि के पवन अवसर में शिवालयों पर दर्शन और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

वर्तमान में एक परिवार को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महंगाई के बोझ से परेशान लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गैस वितरक कंपनियों के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी थी।

 

Exit mobile version