AB News

LPG Cylinder Price Hike : मार्च के पहले दिन आम आदमी को लगा महंगाई का जोरदार झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा… जानें कितनी बढ़ी कीमत

LPG Cylinder Price Hike

आज पहली मार्च है। यानी नए साल के तीसरे महीने के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए गए हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें आज 1 मार्च से प्रभावी हैं। जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं,

कितने में मिलेगा अब कॉमर्शियल सिलेंडर?
कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत अब 1,795 रुपए होगी। वहीं, कोलकाता में 1,911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960.50 रुपए में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।

दूसरी बार कॉमर्शियल सिलेंडर के बढे दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल दूसरी बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले 1 फरवरी को जब सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया था, उसी दिन 14 रुपए दाम बढ़ाए गए थे।

फिलहाल, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। कॉमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए मासिक संशोधन आम तौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है। स्थानीय टैक्स के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

Exit mobile version