spot_img
Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

LPG Cylinder Price : लोकसभा चुनाव के बीच सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 1 जून से सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

LPG Cylinder Price

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम के पहले ही सरकार की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में कमी करके लोगो को महंगाई से राहत देने वाला कदम उठाया है। अब 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 70 रुपए की कटौती की गई है और यह कटौती आज से ही लागू कर दी गई है।

जैसा की आप जानते है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। इसी के चलते इंडियन ऑयल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए हैं। बता दें कि ऑयल कंपनियों ने इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई के महीने में भी कटौती की थी। उस समय लगभग 20 रुपए तक दाम कम किए गए थे। वहीं अब करीब 70 रुपए दाम कम किए गए हैं। लिहाजा यह लगातार तीसरे महीने में इनकी कीमतों में कमी आई है।

read more – LOK SABHA CHUNAV PHASE 7 VOTING : 8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान, देखिये किस राज्य में हुआ सबसे अधिक मतदान

गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी ओर ऑयल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

फिलहाल दिल्‍ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सामान्‍य उपभोक्ताओं के लिए 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपए है। जबकि मुंबई में 802.50 रुपए, कलकत्ता में 829 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है।

read more – WEST BENGAL LOK SABHA ELECTION PHASE 7 VOTING : पश्चिम बंगाल में EVM-VVPAT को उत्तेजित भीड़ ने तालाब में फेंका, TMC के लिए जबरजस्ती वोट डलवा रहे पार्टी के समर्थक

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.