LPG Cylinder Price
नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगो को 1 मई 2024 की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत दी है। लगातार दूसरी बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है। जिसके तहत दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है।
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 19 रुपये प्रति सिलेंडर कम हो गई हैं यह सिलेंडर दिल्ली में 1,745.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में नई कीमत 1,698.50 रुपये हो गई है तो वहीं चेन्नई में कीमत 1,911 रुपये है, जबकि कोलकाता में 20 रुपये की कटौती के बाद यह कीमत 1,859 रुपये हो गयी है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती ग्लोबल ऑयल प्राइस में हालिया गिरावट के कारण आई है। हालांकि, आमतौर पर हर महीने की शुरुआत में कामर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों की कीमतों में बदलाव किया जाता है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर बरकरार है।