spot_img
Thursday, May 1, 2025

Jashpur Crime : एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, नवविवाहिता पर चाकू से हमला, 29 टांकों के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही दुल्हन

Jashpur Crime जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में...

Latest Posts

LPG CYLINDER : 1 मई से सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, घरेलू एलपीजी के दाम यथावत

LPG CYLINDER

दिल्ली/रायपुर। इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किया है। इस बार केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। नई दरों के मुताबिक, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1851.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1868.50 रुपये का था। मुंबई में यह सिलेंडर अब 1699 रुपये में, चेन्नई में 1906.50 रुपये में और दिल्ली में 1747.50 रुपये में उपलब्ध है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 8 अप्रैल को हुआ था, जब सरकार ने लगभग एक साल बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी थी। वर्तमान में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है, जबकि कोलकाता में यह 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है।

LPG CYLINDER

देशभर में इस समय कुल 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत आते हैं। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। हालांकि दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में पहले से राज्य सरकारों की एलपीजी सब्सिडी योजनाएं चल रही हैं, जिसके चलते इन राज्यों में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या केवल 10 प्रतिशत के आसपास है।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह राहत ऐसे समय आई है जब महंगाई आम लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ा रही है। हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं को अभी और इंतजार करना होगा कि उन्हें फिर से कब राहत मिलेगी।

READ MORE – NEET Exam Centres in Karnataka 2025 : कर्नाटक में NEET 2025 की व्यापक तैयारी, 381 केंद्रों पर 1.49 लाख छात्र देंगे परीक्षा, सख्त दिशा-निर्देश और सुरक्षा व्यवस्था लागू

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.