प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय UAE दौरे पर हैं, अबू धाबी में पीएम मोदी ने यूपीआई और रुपे पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है. मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को अबू धाबी में यूपीआई और रुपे पेमेंट सर्विस की शुरुआत की है. दोनों नेताओं ने यूपीआई को यूएई के एएएनआई से और रुपे को यूएई के जेयवान से इंटरलिंक करने का समझौता किया जिससे दोनों देशों के बीच निर्बाध लेनदेन किए जा सकेंगे. अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम
यहां पीएम के लिए अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने UAE के प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित किया. अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मोदी ने गारंटी दी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी.

Incredibly honoured by the warm welcome from the Indian Community in Abu Dhabi today. The vibrancy of our diaspora never ceases to amaze me. pic.twitter.com/yqQRRoEAEu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
पीएम मोदी ने कहा – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं. जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं. 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं. भारत को आप लोगों पर गर्व है. आज अबू धाबी में एक नया इतिहास रचा गया है. UAE के कोने-कोने में रह रहे भारत के लोग मुझसे मिलने आए. लोग अपने देश से दूर भले हैं लेकिन लोगों के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस और हर आवाज यही कह रही है कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

बता दे कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये PM मोदी का 7वां UAE दौरा है, वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE का दौरा किया था।, इसके बाद वे 2018 और 2019 में भी UAE गए थे, 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था. इसके बाद मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे.