spot_img
Sunday, October 19, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Lonavala Hill Station News : लोनावला के झरने में बहे एक ही परिवार के 7 लोग, अचानक आया सैलाब, महिला समेत 4 बच्चे शामिल

Lonavala Hill Station News

लोनावला। महाराष्ट्र के पुणे के लोनावाला में एक परिवार रविवार को पिकनिक मनाने गया था। लोनावला इलाके में भुशी बांध के पास एक झरने के पानी में बहने से रविवार को एक महिला और 13 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे लापता हैं। लापता बच्चों की उम्र 4-6 साल के बीच है।

read more – PARLIAMENT SESSION 2024 : मानसून सत्र के बीच सदन में हंगामे के आसार, NEET, AGNIPATH के मुद्दों पर विपक्ष का होगा विरोध-प्रदर्शन, कांग्रेस सांसद ने दिया नोटिस, संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

जिन्हें खोजने के लिए आज भारतीय नौसेना के गोताखोरों की एक टीम द्वारा फिर से अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बहाव के बीच यह परिवार चीख पुकार के बीच पानी में देखते ही देखते बह गया।

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि जब परिवार के अंतिम क्षणों के भयानक दृश्यों में वे तेज झरने के बीच में एक चट्टान पर एक-दूसरे को इस उम्मीद से कसकर पकड़े हुए थे कि किसी तरह वापस जमीन पर पहुंच जाएं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि सभी का बैलेंस नहीं बन पाया और वो सब नदी के तेज़ बहाव में बह गए।

Lonavala Hill Station News

वे मदद के लिए चीख रहे थे चिल्ला रहे थे, लेकिन उस समय उन्हें किसी से भी मदद नहीं मिली, घटनास्थल पर मौजूद अन्य पर्यटक भी किनारे पर इकट्ठे हो गए और मदद के लिए पुकारने लगे, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण किसी के लिए भी उन्हें बचाने के लिए कूदना असंभव था। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कर रस्सियों और ट्रैकिंग गियर से जीवित बचे लोगों की तलाश शुरू की।

झरने में डूबकर जान गंवाने वालों में एक महिला समेत चार बच्चे शामिल हैं। रविवार को पांच लोगों में महिला समेत दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए थे। उनमें से केवल दो ही तैरकर वापस आने में सफल रहे। कल शाम को अंधेरा हो जाने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था। पुलिस ने बताया कि शाइस्ता अंसारी (36), अमीना अंसारी (13) और उमेरा अंसारी (8) के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि अदनान अंसारी (4) और मारिया सैयद (9) लापता हैं।

read more – NEW CRIME LAWS : आज से लागू होंगे देश में 3 नए कानून, जानिए क्या है बड़ा बदलाव

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.