Lok Sabha Phase 5 Voting Updates
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज सोमवार 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान चल रहा है। दोपहर 1 बजे तक 36.73% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा लद्दाख में 52.02% और सबसे कम महाराष्ट्र में 27.78% मतदान हुआ है। इसके अलावा ओडिशा विधानसभा के सेकेंड फेज की 35 सीटों पर 35.31%, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 40.38% और लखनऊ ईस्ट सीट पर 34.03% वोटिंग हुई है।
दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत : 36.73% है।
Lok Sabha Phase 5 Voting Updates
इसी बीच जारी मतदान के बीच रायबरेली में हंगामा हो गया है। रायबरेली के बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का विरोध करते हुए राहुल गांधी वापस जाओ और जय श्री राम के नारे लगाए। राहुल गांधी चरुआ मंदिर में दर्शन के बाद बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
तो इसी बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के दौरान, हावड़ा जिले के उलुबेरिया और सालकिया में भी झड़पें हुईं। जहां उलुबेरिया में बीजेपी के स्थानीय नेता के भतीजे पर हमला किया गया, वहीं सालकिया में सीपीआईएम पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।