Lok Sabha elections 2024
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनादगांव लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के वाहन की जांच एफएसटी और पुलिस टीम द्वारा की गई।
लेकिन जांच के दौरान पुलिस को पूर्व सीएम बघेल के वाहन में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान दूसरे चरण यानि कि 26 अप्रैल को होना है।
चुनाव प्रचार थमने के बाद पुलिस जिले के बड़े होटल और ढाबे की सघन जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस को अभी तक कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में तीन सीटों राजनादगांव, कांकेर, महासमुंद पर 26 अप्रैल को मतदान होना हैं।