AB News

Lok Sabha Elections 2024 : पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में करेंगे धुआंधार प्रचार, जबलपुर में करेंगे रोड शो

Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनितिक गलियारों में सरगर्मी तेज़ हो गयी है। ऐसे में भाजपा को 370 सीटें और एनडीए को 400 के पार ले जाने के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो कर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।

आज सबसे पहले पीएम मोदी बिहार के नवादा पहुंचेंगे जहां दोपहर 12 बजे वे एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। बिहार के बाद पीएम मोदी बंगाल पहुंचेंगे जहां दोपहर बाद तीन बजे जलपाईगुड़ी में वे एक जनसभा को संबोधित कर चुनावी रैली करेंगे। वहीं शाम में प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर पहुंच कर रोड शो करके मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे।

READ MORE – HEATHROW AIRPORT : हीथ्रो वाई अड्डे पर ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक जेट के बीच हुई टक्कर, टला बड़ा हादसा

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का 72 घंटे के अंदर यह दूसरा दौरा होगा। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री पहले गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से नवादा के लिए रवाना होंगे। वह यहां कुंती नगर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

Lok Sabha Elections 2024

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के जिले के गुरारु बाजार में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच, अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार अभियान में उतरने जा रहे हैं।
दरअसल बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में मतदान होना है।

इधर, महागठबंधन के स्टार प्रचारक राजद नेता तेजस्वी यादव भी अब चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय हो गए हैं। तेजस्वी ने शनिवार को जमुई में एक जनसभा को संबोधित किया तो रविवार को वे पश्चिम चंपारण के बगहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद रविवार दोपहर मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंच कर वह रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के नगर इकाई के अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होकर जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।

Lok Sabha Elections 2024

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान यहां स्थानीय आदिवासी कलाकार अपना नृत्य प्रस्तुत करेंगे। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीट में से यही एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी।

READ MORE – WORLD HEALTH DAY 2024 : हर साल 7 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस? आइये जानते है इसके महत्व और थीम

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पश्चिम जलपाईगुड़ी में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच विहार में रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था।

Exit mobile version