lok sabha election voting complete
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को छह बजे मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर रात 10 बजे तक मौजूद अपडेट अपडेट के मुताबिक, कुल मतदान 63.47% हुआ। असम में सबसे ज्यादा 77.04% वोट डाले गए। जबकि, बिहार में 58%, गुजरात में 57.56% और उत्तर प्रदेश में 57.34% मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी।
इससे पहले दोपहर के बाद 3 बजे तक करीब 63.11% वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान के राज्यवार आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में 63 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 42 फीसदी हुई है।
बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई और कुल 69.28%वोटिंग दर्ज हो गई। सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ में 78.34% दर्ज की गई है
वहीं अगर छत्तीसगढ़ की बात करे तो 3 बजे तक 58.19% वोटिंग हुई और सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ 67.87% हुआ है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में आज मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दूसरे वोटर को ऑटोग्राफ भी दिया। पीएम के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ वोट डाला और बूथ के बाहर का वीडियो शेयर किया। उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंगवी सहित कई दिग्गजों ने आज वोट डाला।
पीएम मोदी ने तीसरे चरण के तहत मतदान वाली सीटों के वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। इसमें लिखा, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
दिग्गज नेता हैं मैदान में
बता दें कि तीसरे चरण में कुल 94 सीट पर 1351 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं। दिग्गज नेताओं की बात करें तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं। 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र हैं और 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किये गए हैं।
पहले दो चरण में लोकसभा की 543 सीट में से 189 सीट पर मतदान हो चुका है। चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के चुनाव क्रमश: 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे। मतगणना चार जून को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि बहुमत मोदी सरकार को मिला या इंडिया गठबंधन को।