spot_img
Wednesday, April 30, 2025

Varanasi Dashashvamedha Ghat : वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर युवक से नाम पूछकर की गई मारपीट, सांप्रदायिक सौहार्द पर फिर उठे सवाल

Varanasi Dashashvamedha Ghat वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा आरती के समय एक युवक से मारपीट का...

Latest Posts

Lok sabha election update: लोकसभा चुनाव के पांच चरण तक 429 सीटों पर मतदान पूरा, 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग बाकी, जानें पांचवें चरण का पूरा अपडेट

Lok sabha election update

रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवां चरण में सोमवार को पूरा हो गया है। इस चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोट डाले गए। शाम 5 बजे तक मिले अपडेट के अनुसार, सभी जगह ओवरऑल 57.35% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 फीसदी और सबसे कम महाराष्ट्र में 48.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
चुनाव में मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने वोट डालने वालों में शामिल हुई तो महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारों ने सरकार बनाने में आम जनों के साथ अपना योगदान और लोगों से मतदान करने की अपील की।

 

Lok sabha election update

मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, गोविंदा, गुलजार, सुभाष घई, टाइगर श्राफ, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, जानवी, खुशी के साथ बोनी कपूर, मनोज बाजपेयी के अलावा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और अनिल अंबानी ने वोट डाला।

इधर अगर बात उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों के नेताओं की करें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BSP सुप्रीमो मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा ने लखनऊ में, रायबरेली से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह ने वोट डाला।

गौरतलब है कि 543 लोकसभा सीटों में पांचवें चरण तक कुल 429 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। बाकी 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होनी अभी बाकी है।

लोकसभा चुनाव के साथ सोमवार को ओडिशा विधानसभा के सेकंड फेज की 35 सीटों पर 60.70फीसदी, झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 68.26 फीसदी और लखनऊ पूर्व सीट पर 52.25 फीसदी मतदान हुआ।

वैसे पर चुनाव का पांचवां चरण शांतिपूर्ण रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश और बंगाल में जरूर छुटपुट घटनाएं देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के महोबा में ड्यूटी के दौरान CRPF के एक जवान की मौत हो गई। जबकि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर और हुगली में भाजपा और TMC समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली।

इतना ही नहीं मुंबई में बूथ के पास डमी EVM रखने की खबरें सामने आने के बाद पुलिस ने उद्धव गुट की शिवसेना के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें से 227 यानी 33 प्रतिशति प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। प्रत्येक प्रत्याशी के पास औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपए है। सबसे ज्यादा बीजेपी के 36 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

सबसे अमीर उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश की झांसी से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा हैं। उन्होंने 212 करोड़ की जानकारी दी है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नीलेश भगवान सांबारे के पास 116 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं।, जबकि मुंबई उत्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के पास 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.