Lok Sabha election second phase
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह से शुरू हो जाएगा। इसमें 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होना है। मतदान दल अपने समय से पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं। प्रदेश की बात करें तो छत्तीसगढ़ की तीन सीटें कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद संसदीय क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे।
प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग के लिए आयोग ने 6567 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों में 10572 बीयू, 7974 सीयू और 8661 वीवीपैट लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर, मोहला-मानपुर और कोंडागांव के 55 बूथों को शिफ्ट किया गया है। साथ ही यहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया है।
सात चरणों में वोटिंग
उधर आउटर मणिपुर, हिंसा को लेकर चर्चा में रहा। यहां की आउटर मणिपुर सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। गौरतलब है, लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे है। शुक्रवार को दूसरा चरण है। पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। नतीजें चार जून को आएंगे।
देश की हॉट सीटें
दूसरे चरण में देश की हॉट सीटों की बात करें तो यूपी की मेरठ, बिहार की पूर्णिया राजस्थान की कोटा, जोधपुर और बाड़मेर के अलावा छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव के साथ केरल के वायनाड खासी चर्चा में है। इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
हॉट सीट पर किसका किससे मुकाबला
वायनाड- केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला लेफ्ट के एनी राजा और बीजेपी के के सुरेंद्रन से है
कोटा- कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कांग्रेस ने बीजेपी छोड़ पार्टी में आए प्रह्लाद गुंजल को उतारा है
मेरठ- यूपी की मेरठ सीट से रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हैं।
पूर्णिया- बिहार की पूर्णिया सीट से पप्पू यादव निर्दलीय लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार से है
खजुराहो- खजुराहो सीट से मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव मैदान में हैं यहां विपक्ष का कोई उम्मीदवार नहीं है
Lok Sabha election second phase
किस राज्य में कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8
बिहार की 05 सीटों पर वोटिंग
केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग
कर्नाटक की 14
राजस्थान की 13
मध्य प्रदेश की 06
असम की 05
बंगाल की 03
छत्तीसगढ़ की 03
मणिपुर की 01
त्रिपुरा की 01
जम्मू कश्मीर की 01