रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने तेज कर दी है, इसी क्रम में आज भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन राजधानी पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की उपस्थिति में विकसित भारत, मोदी की गारंटी, संकल्प पत्र, सुझाव की पेटी का लॉचिंग कार्यक्रम में शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में सुझाव अभियान की शुरुआत हुई.

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने सुझाव पेटी का कॉन्सेप्ट लाया था जिसके तहत आम जनता से सुझाव लिए गए और इसी आधार पर घोषणा पत्र बनाया, इसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सुझाव पेटी ला रही है, जिसके तहत आम जनता का मन टटोलेगी, यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित था.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने विकसित भारत मोदी की गारंटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत सुझाव अभियान का आज बीजेपी शुभारंभ कर रही है, 26 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत कर दी है, 27 फरवरी से 15 मार्च ज्ञापन लिया जाएगा, सुझाव लेना और जनसंपर्क गतिविधियों पर जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा, 500 लोकसभा क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा. छोटी छोटी सभा कर आम जनता का सुझाव लिया जाएगा, 8 से 10 मार्च तक जनसंपर्क किया जायेगा.

जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन और विधानसभा स्तर में छोटी छोटी सभा आयोजित होगी, हेल्पलाइन नंबर 9090902024 पर और सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम जनता सुझाव भेज सकती है, सुझाव पेटी का भी प्रावधान रहेगा, विकसित भारत संकल्प पत्र में लगभग 6 हजार पेटी रखी जाएगी.
वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा बीजेपी के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आज बीजेपी सुझाव अभियान की शुरुआत कर रही है, लोकसभा का चुनाव नजदीक है, दो बार बीजेपी की सरकार बन चुकी है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है, फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार 400 पार हमारा नारा है, 2047 तक विकसित देश बनाना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी, देश को सोने की चिड़िया बनाने का संकल्प है.