spot_img
Thursday, May 8, 2025

Pakistan Narendra Modi Stadium Bomb Blast Threat : अहमदाबाद में आईपीएल मैचों से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी,...

Pakistan Narendra Modi Stadium Bomb Blast Threat भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, एक नई घटना सामने आई है। पाकिस्तान से गुजरात...

Latest Posts

Lok Sabha election 2ND PHASE VOTING Update : छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर 73 फीसदी समेत देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर 7 बजे तक 60.96% मतदान

Lok Sabha election 2ND PHASE VOTING Updat

रायपुर\ नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों समेत देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को कुल 60.96% मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने देर शाम दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर हुए मतदान के नए आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, छह बजे तक मतदान करने पहुंचे लोगों को मौका दिया गया है। इसके तहत शाम सात बजे तक कुल 60.96% मतदान हुआ। इस तरह 88 सीटों पर पिछली बार 70.09 फीसदी मतदान हुआ था। लिहाजा इस बार इन 88 लोकसभा सीटों पर इस बार नौ फीसदी कम वोटिंग हुई।

यहां सूची में देखिए किस तरह मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया है

दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता ने कर दिया है।।

दोपहर 6 बजे तक 72.13% मतदान
  • कांकेर में 73.50 %
  • महासमुंद में 71.13 %
  • राजनांदगांव में 71.87 %

 

READ MORE – AMBUJA ADANI CEMENT : अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में सिलेंडर भरने के दौरान हुआ ब्लास्ट, छह झुलसे, दो की हालत गंभीर

Lok Sabha election 2ND PHASE VOTING Updat

तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत-

कांकेर लोकसभा मतदान प्रतिशत 1 बजे तक 60.15%

अन्तागढ़- 63.40
केशकाल- 64.56
कांकेर- 61.90
गुंडरदेही- 56.12
डोंडी लोहारा- 56.60
भानुप्रतापपुर- 64.10
संजारी बालोद- 54 97
नगरी सिहावा- 61.82

महासमुंद लोकसभा सीट

कुरूद में-50.86%
खल्लारी में- 51.50%
धमतरी में- 48.60%
बसना में- 53.74%
बिंद्रानवागढ़ में- 55.49%
राजिम में- 51.88%
सराईपाली में- 55.11%

राजनांदगांव लोकसभा सीट

कवर्धा में- 46.32%
खुज्जी में- 41.10%
खैरागढ़ में- 54.83%
डोंगरगढ़ में- 45%
डोंगरगांव में- 46.80%
पंडरिया में- 45.78%
मोहला-मानपुर में- 63%

Lok Sabha election 2ND PHASE VOTING Updat

भाजपाइयों ने रोका मुझे बूथ में जाने से रोका – भूपेश बघेल
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा है कि, भाजपाई गुंडागर्दी कर रहे हैं। टेडेसरा मतदान केंद्र में मुझे भीतर जाने से रोका जा रहा था। कई पोलिंग सेंटर्स में पुलिस वाले मतदाता को धमकी दे रहे हैं।  मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगा रहे हैं लेकिन उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बूथ में जाने के लिए कैसे रोक सकते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझसे धक्का मुक्की कर रहे थे।

Lok Sabha election 2ND PHASE VOTING Updat

महासमुंद 26 अप्रैल लोकतंत्र के महापर्व में बागबाहरा के थर्ड जेंडर सारिका और जूली ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि हमने इस बार वीडियो के माध्यम से न केवल थर्ड जेंडर से बल्कि सभी से मतदान करने की अपील की है। निश्चित रूप से इसका असर देखने को मिलेगा।

तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26, 05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.