Lok Sabha Election 2024
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। यहां इनका मुकाबला BJP के प्रत्याशी महेश कश्यप से है। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने इस सीट से PCC चीफ और वर्तमान मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काट दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि PCC चीफ दीपक बैज को कांकेर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।
बता दें कि बस्तर में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में चुनाव होना है। शनिवार (23 मार्च) देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के 45 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है। इससे पहले आई पहली लिस्ट में रायपुर और राजनांदगांव समेत 6 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी। बस्तर सीट पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भी चार सीटों पर सस्पेंस बना हुआ है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जारी चौथी सूची में मध्य प्रदेश की 12 जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा हुई है। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कवासी लखमा को अपना प्रत्याशी बनाकर इन पर भरोसा जताया है। कवासी लखमा अभी कोंटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
Lok Sabha Election 2024
लखमा इस सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। और कांग्रेस की सरकार में आबकारी मंत्री थे। बता दें कि कांग्रेस इस बार हर हाल लोकसभा की ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है।
इस बार लखमा अपने बेटे हरीश को टिकट दिलाना चाहते थे। दिल्ली में आलाकमान के सामने भी उन्होंने बात रखी थी, लेकिन हरीश को टिकट देने पर विवाद हो सकता था इसलिए पार्टी ने कवासी को टिकट दिया।
बता दें कि कवासी लखमा अपने बेटे हरीश कवासी को बस्तर लोकसभा सीट से टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन आलाकमान ने लखमा के बेटे को टिकट ना देकर उनकी जगह लखमा को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि लखमा ने दीपक बैज के विरोध को लेकर कहा था कि दीपक भी मेरे बेटे जैसे हैं। जिसे भी टिकट मिले, हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बस्तर में कांग्रेस की जीत तय है।
बस्तर सीट से मौजूदा सांसद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हैं। जिनको पिछले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। यह एक वजह हो सकती है कि पार्टी ने उन्हें बस्तर से टिकट नहीं दिया। लेकिन संभावना है कि दीपक बैज को कांकेर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इस सीट से दीपक बैज, पूर्व PCC चीफ मोहन मरकाम, बीरेश ठाकुर संभावित प्रत्याशी हैं। छत्तीसगढ़ में कांकेर के अलावा बिलासपुर, सरगुजा,रायगढ़ सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा होना अभी बाकी है।
Lok Sabha Election 2024
पहली सूची में छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। कांग्रेस पार्टी ने अब तक प्रदेश की 11 में से 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जबकि अभी भी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी तय हैं। जबकि, बीजेपी ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर एक साथ तक दी थी।
तीन चरणों में होंगे मतदान
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होना है। चुनाव शेड्यूल के अनुसार, 19 अप्रैल पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान होना है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में वोटिंग होगी। इसके बाद 7 मई को तीसरे चरण के में शेष सात लोकसभा सीटों सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान के बाद मतगणना 4 जून को होगी।