lok sabha election 2024
देश में लोकसभा चुनाव समाप्ति की और हैं । 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग है और नतीजे 4 जून को आएंगे। इसकी जानकारी तो आप दर्शकों को चुनावी घोषणा के समय से है, लेकिन आज हम जो बात आपको बता रहे हैं वह आपको अब तक किसी नहीं बताई होगी। दरअसल 18वीं लोक सभा चुनाव में बड़ी संख्या में नेताओं के साथ अभिनेता और खिलाड़ी चुनावी मैदान में हैं। आज की कवर स्टोरी इन्हीं खास नामों से जुड़ी है, जो अभिनेता से नेता और खेल के मैदान से निकलकर राजनीति के मैदान में कूद गए हैं।
आपको पता है कि सिनेमा का ग्लैमर और खेल के नाम खिलाड़ियों की फैन फॉलोविंग से देश की राजनीतिक पार्टियां शुरू से ही कायल रही हैं। पहले के चुनावों में इसके कई रंग देखने को मिले। लेकिन आज हम उनकी बात नहीं करेंगे। हम आपको इस बार के चुनाव में फिल्मी जगत के सितारे समेत पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने कॅरियर के साथ साथ आपके लिए जनसेवा और देश के लिए काम करने का संकल्प लेकर आए हैं
lok sabha election 2024
देशभर की राजनीतिक पार्टियों ने अपने- वोटरों को साधने के लिए फिल्मी जगत के सितारे तथा खिलाड़ियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें बीजेपी का नाम सर्वोपरी है। लेकिन उसके साथ कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके के सिने सितारों के नाम को भी दरकिनार नहीं कर सकते।
पहले बात भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के बारे में कर लेते हैं जो खेल और सिनेमा के साथ राजनीति में आए हैं। ऐसे नेताओं में सबसे ज्यादा नाम इन दिनों कंगना रनौत का चल रहा है। वे हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से मैदान हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस नेता विक्रम सिंह है। दूसरे नंबर पर यूपी के मेरठ से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अरुण गोविल हैं। अरुण गोविल रामायण में राम का किरदार निभाने के चलते लोगों के बीच अभी भी सम्मानित है और भाजपा इसी फायदा उठाने की तैयारी में हैं। उनके बाद आजमगढ़ से बीजेपी के उमीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ, दिल्ली से मनोज तिवारी और इनके खिलाफ कांग्रेस के दमदार युवा उम्मीदवार कन्हैया कुमार मुकाबले में हैं। काराकाट से पवन सिंह और रवि किशन जैसे तमाम नाम शामिल हैं।
अब बात करते हैं भाजपा की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की। कांग्रेस में अभी जो बड़ा बॉलीवुड सितारा है वो हैं राज बब्बर। वे गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। राज बब्बर का चुनावी मुकाबला केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से है, राज बब्बर के चुनावी मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल बन गई हैं
lok sabha election 2024
सिनेमा के दिग्गजों के नेता बनने का क्रेज साउथ इंडिया में भी बहुत है। तमिलनाडु की राजनीति तो सिने सितारों और उनके खानदानों के बीच ही घूमती रही है। चाहे हो वो दौर दिवंगत जयललिता की पाटी एआईएडीएमके का रहा हो, या डीएमके के दिवंगत नेता एम करुणानिधि का। अभी करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन राज्य में सीएम हैं।
हालांकि लोकसभा चुनाव में देखें तो राज्य में अभिनेता कमल हासन की पार्टी, DMK और इंडिया एलायंस को सपोर्ट कर रही है। उधर आंध्र प्रदेश में दक्षिण के फ़िल्मी सुपर स्टार चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण हैं जो बीजेपी को अपना समर्थन दे रहे हैं।
lok sabha election 2024
अब लौटते हैं पूर्व के राज्य बंगाल की ओर। बंगाल सिनेमा और खेलों क्षेत्र में किसी से कम नहीं रहा है। यहीं कारण है कि यहां अभिनेता से नेता और खिलाड़ी नेताओं के नाम काफी हैं। वेस्ट बंगाल TMC का गढ़ है, जहां कीर्ति आज़ाद पूर्व क्रिकेटर दुर्गापुर सीट से चुनावी मैदान में हैं, वही यूसुफ़ पठान जो की पूर्व क्रिकेटर हैं और बेरहामपुर सीट से TMC के टिकिट से उमीदवार हैं
दावा है की इनका अच्छा ख़ासा दबदबा इस सीट में अहम रोल निभाएगा दावा है की वेस्ट मे बंगाल में TMC और बीजेपी की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जहा ममता बैनर्जी ने मितिनापुर सीट से फिल्मी जगत की जूनमालिया को चुनावी मैदान में उतारा है वही हुबली से रजना बैनर्जी चुनावी मैदान में है जिनका सामना बीजेपी की स्टार नेता लॉकेट चटर्जी से है।
अभिनेता और खिलाड़ियों का चुनावी मैदान में उतरना कितना कारगर सिद्ध होगा ये चार जून के नतीजे बताएंगे लेकिन बेशक इन नामों से चुनावी मैदान में आने से वो सीट मीडिया के लिए हाई प्रोफाइल बन जाती है वहीं ये नाम भीड़ खीचने में भी माहिर होते हैं।