Lok Sabha election 2024
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को होने को है। ऐसे में मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों पर विवादित नारे लिखे गए हैं ‘चुनाव का बहिष्कार’ करने की अपील की गई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की हैं।
वही इस बीच, गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दो कॉलेजों को एक गुमनाम कॉल मिली, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई, पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलते ही जांच शुरू की और जांच करने पर कॉल फर्जी निकली। कैंपस में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विस्फोट की धमकी भरे कॉल आए।
Lok Sabha election 2024
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर कई जगह लाल रंग से ‘बॉयकॉट इलेक्शन’ के नारे लिखे गए हैं। दरअसल 25 मई को राजधानी दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर वोटिंग बहिष्कार की अपील के साथ-साथ नक्सलबाड़ी को एकमात्र रास्ता बताने वाले नारे भी लिखे गए हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में कई स्थानों पर दीवारों पर विवादास्पद चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे पाए जाने के बाद उन्होंने दो एफआईआर दर्ज किये गए हैं।
Lok Sabha election 2024
दिल्ली पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह गश्त के दौरान उन्हें इलाके में नारे लिखे दिखे। भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने दीवारों पर लिखे “एक ही रास्ता नक्सलबाड़ी” जैसे नारे की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही स्वघोषित युवा संगठन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नारों की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।
READ MORE – WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजधानी समेत कई जिलों में मौसम ने बदली करवट, जानिए अपने जिले का हाल