Lok Sabha Election 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इन 7 लोकसभा की सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
इसी बीच में छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वायनाड सांसद राहुल गांधी सोमवार 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे है। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा के सकरी में सभा करेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे।
तो वहीं कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ आएंगे। जांजगीर-चांपा लोकसभा में उनकी सभा होनी है। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत के पक्ष प्रचार करने पहुंचेंगी।
Lok Sabha Election 2024
राहुल गांधी दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वे सीधे सकरी जाएंगे। शाम 4.15 बजे से राहुल इरीगेशन ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.45 राहुल वापस दिल्ली लौट जाएंगे। बता दें कि इससे पहले पहले राहुल ने 13 अप्रैल को बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया था। तो वहीं 21 अप्रैल को प्रियंका वाड्रा राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव व बालोद में जनसभा को सम्बोधित की थी।
छत्तीसगढ़ में पहले और दुसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है। प्रदेश में अब तक बस्तर, महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव सीट पर वोटिंग हुई है। अब तीसरे चरण में मतदान बाकी है। 7 मई को 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग व सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के प्रथम और दूसरे चरण की 4 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। इनमें बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद संसदीय सीट शामिल हैं। अब तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होना है, उनमें सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग शामिल हैं।