AB News

lok sabha election 2024 : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में लगातार चुनावी दौरा, जनसभा को करेंगे सम्बोधित

lok sabha election 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है। ऐसे में सभी राजनितिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में लगा दी। भाजपा राष्ट्रीय नेता 21 से 24 अप्रैल तक लगातार ताबड़तोड़ सभाएं छत्तीसगढ़ में करने के लिए तैयार है।

ऐसे में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 और 24 अप्रैल को लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरा होना है। इस दौरे में उनकी एक सभा दूसरे चरण के लिए महासमुंद लोकसभा के धमतरी में दोपहर को तीन बजे होनी है तो वहीं तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में जांजगीर चांपा में भी पीएम मोदी की सभा इसी दिन सक्ती में दोपहर एक बजे होगी। अगले दिन सुबह को 9 बजे सरगुजा में प्रधानमंत्री की सभा होनी है।

read more – MAHANDI RIVER NEWS : ओडिशा के झारसुगुड़ा महानदी में हुआ बड़ा हादसा, नाव पलटने से 7 लोगो की मौत, कई लापता

lok sabha election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के लिए शक्ति जिले के जेठा स्थित कलेक्ट्रेट मैदान को तय कर दिया गया है,एवं 16 अप्रैल को देर शाम इस कलेक्ट्रेट मैदान परिसर को देखने के लिए जांजगीर चांपा लोकसभा चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल,पूर्व प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, अकलतरा के पूर्व विधायक सौरभ सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चाम्पा अमर सुल्तानिया सहित अनेको दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे।

Exit mobile version