Lok Sabha Election 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उम्मीदवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों को जानकारी देने के लिए अलग से हेल्प डेस्क काउंटर बनाये गए है।
काउंटर पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उम्मीदवारों को जानकारी देंगे कि नामांकन फॉर्म के साथ क्या-क्या दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। तीसरे चरण में शामिल छत्तीसगढ़ की 7 सीटें रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और सरगुजा हैं।
READ MORE – BOLLYWOOD NEWS : ईद के मौके पर शाहरुख-सलमान के बंगले के बाहर उमड़ा फैंस का सैलाब, पुलिस ने बरसाई लाठी
सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए बनाये गए बैरिकेडिंग
नामांकन प्रक्रिया में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टोरेट में गाड़ियों के साथ ही भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग बनाये गए है। बिलासपुर में जिस दिन रैली और जुलूस लेकर प्रत्याशी नामांकन जमा करने पहुंचेंगे, उस दिन सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
गाड़ियों के काफिला और भीड़ को बैरियर लगाकर रोकने का इंतजाम किया गया है। नामांकन पत्र जमा करते समय उम्मीदवार के साथ केवल पांच लोगों के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा।
Lok Sabha Election 2024
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की है। ऐसे में अवकाश के दिनों को छोड़कर हर रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा किए जायेंगे। नामांकन फॉर्म की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। और नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर क्षेत्र में और दूसरे चरण के लिए महासमुंद, कांकेर व राजनांदगांव क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन चारों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल व दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है।
वहीं तीसरे चरण में बिहार की 5, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, दादर – नगर हवेली और दमन द्वीप की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू एवं कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8 उत्तर प्रदेश की 10 पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान होना है।
READ MORE – NAVRATRI 2024 4TH DAY : नवरात्रि के चौथे दिन जानिए माता कूष्मांडा की पूजा, पूजाविधि, पीले रंग का महत्व