Lok Sabha Election 2024
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में राजनितिक पारा तेजी से चढ़ गया है। खबरों के अनुसार आज एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस प्रियंका वाड्रा भी राहुल के साथ रहेंगी।
आज ही वायनाड से सीपीआई के प्रत्याशी एनी राजा भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। पीए मोदी उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों के सभी 22,648 बूथों पर बुधवार को ‘नमो ऐप’ के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
Lok Sabha Election 2024
भाजपा नेता संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर पीए मोदी ‘नमो ऐप’ के माध्यम से बुधवार तीन अप्रैल को दोपहर एक बजे कार्यकर्ताओं से संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश, क्षेत्र और जिले के पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों पर इस नमो रैली में जुड़ेंगे। तीसरे चरण की उपरोक्त 10 सीटों पर सात मई को मतदान होना है।
Lok Sabha Election 2024
राहुल आज वायनाड से भरेंगें नामांकन
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस सीट में दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान होना हैं। राहुल के नामांकन के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।
वायनाड सीट से राहुल गांधी दूसरी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। राहुल गांधी के मुकाबले बीजेपी ने वायनाड सीट से प्रदेश अध्यक्ष को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं LDF की तरफ से वायनाड से सीपीआई के प्रत्याशी एनी राजा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।