Lok Sabha Election 2024
अटलांटा। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का जलवा किस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोलता है ये भारतीयों से छिपा नहीं है। लेकिन देश की धरती हो या विदेशी जमीन, पीएम मोदी को चाहने वाले उन्हें अपना परिवार बताने वाले भारतीय हर जगह हैं। ये वीडिया उस कार रैली है जो अमेरिका में अमेरिका के दो बड़े शहरों में रहने वाले बीजेपी समर्थकों ने निकाली है। इस रैली में अबकी बात चार सौ पार जैसे नारे सुने जा सकते हैं।
जैसा कि हम सबको पता है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है। इसी महीने की 19 तारीख से वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में बीजेपी न सिर्फ देश में प्रचार कर रही है, बल्कि उसके समर्थक विदेश में पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं। ये कार रैली उसी का जीता जागता उदाहरण है।
READ MORE – INDIA CHINA BORDER : एक बार फिर चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर ठोका अपना दावा, बदले 30 शहरों के नाम
Lok Sabha Election 2024
आपको बता दें अमेरिका के अटलांटा में भाजपा समर्थकों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में एक कार रैली निकाली। इसमें 150 के करीब गाड़ियों ने हिस्सा लिया। कारों के ऊपर भारतीय तिरंगा और भाजपा के झंडे लगे देखे गए। अटलांटा के अलावा मैरीलैंड राज्य में भी पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थकों ने कार रैली निकाली।
यहां हुई कार रैली का नेतृत्व सिख-अमेरिकियों ने किया। यहां लोगों ने अपनी गाड़ियों के ऊपर अमेरिका और बीजेपी का झंडा लगाया हुआ था। उन्होंने कारों के ऊपर प्लेकार्ड लगाया हुआ था, जिसमें लिखा था, ‘तीसरी बार मोदी सरकार’।
देश दुनिया में पीएम मोदी की तगड़ी लोकप्रियता
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की लोकप्रियता अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बहुत ज्यादा है। देखा जाए तो पीएम मोदी जब भी अमेरिका गए, उनके स्वागत के लिए हजारों एनआरआई की भीड़ देखने को मिली।
माना जा रहा है कि बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए विदेशों में भी पहुंच बनाई हुई है। देखना होगा कि भारत से लेकर अमेरिका तक लगना वाला अबकी बार चार सौ पार का नारा कितना पूरा होता है।