LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण बस्तर के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कल बस्तर लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए। नामांकन पत्रों की समीक्षा के उपरांत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए अब 11 अभ्यर्थी शेष हैं। प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च 2024 है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को चुनाव होना है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय साक्षर पार्टी से बस्तर के चुनावी मैदान में उतरे राजाराम नाग का नामांकन रद्द कर दिया गया है। हालांकि नामांकन रद्द करने का कारण अभी सामने नहीं आया है। वहीं, राजाराम नाग का नामांकन रद्द होने के बाद बस्तर में अब सिर्फ 11 उम्मीदवार हैं।
READ MORE – CHHATTISGARH CONGRESS : कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं की बैठक, महिलाओ और युवाओं पर खास फोकस
LOK SABHA ELECTION 2024
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना कंगाले ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। द्वितीय चरण अंतर्गत महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
द्वितीय चरण अंतर्गत 4 अप्रैल 2024 तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की समीक्षा 5 अप्रैल को होगी और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण के लिए 26 अप्रैल 2024 को मतदान होना है।
READ MORE – VIRAL VIDEO : राजीव स्मृति वन उद्द्यान में होली मिलन कार्यक्रम, वन अमले ने जमकर छलकाया जाम, वायरल हुआ वीडियो