Lok Sabha Chunav 2024
नई दिल्ली। देश भर में लोकसभा 2024 चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही देश भर की पुलिस अलर्ट मोड में लगातार संदिग्धों की जांच की जा रही है। देश भर में कैश और शराब आदि पकड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला इलाके में एक बीएमडब्लू कार पकड़ी गई है, जिससे करोड़ों रुपये की नगदी बरामद किए।
मिली जानकारी के मुताबिक ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित मां आनंदमयी मार्ग पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने एक बीएमडब्लू कार से करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। जिसे गाड़ी सहित जब्त कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
Lok Sabha Chunav 2024
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में 25 मई को छठे चरण का मतदान होना है। इसे लेकर चुनाव आयोग दिल्ली की सभी सात सीटों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। इस दौरान कहीं भी कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तुरंत ही फ्लाइंग स्क्वाड की टीम को मौके पर पहुंच कर कार्यवाही है।
अब इस पूरे मामले की जांच चुनाव आयोग की ओर से हायर किये गए रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे, जो चुनाव के समय में प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी के साथ ऐसे मामलों की जांच करते हैं।