LOK SABHA CANDIDATE LIST
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार 9 अप्रैल को अपनी 14वीं लिस्ट जारी की। जिसमे 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इनमें विशाखापट्टनम से पुलुसुसत्यनारायण रेड्डी, अनाकापल्ले से वेंगी वेंकटेश, एलूरु से लावण्या कावुरी, नरसरावपेट से गारनेपुडी अलेक्जेंडर सुधाकर, नेल्लोर से कोप्पुला राजू और तिरुपति- डॉ. चिंता मोहन को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 246 उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। आइए जानते हैं कि कांग्रेस की नई लिस्ट में और किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट।
देखें लिस्ट:-