AB News

Lok Sabha 2024 Phase 5 Voting : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान शुरू, कई दिगज्ज हस्तियों की साख दांव पर

Lok Sabha 2024 Phase 5 Voting

लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में आज 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में 695 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पांचवें चरण के मतदान की सबसे खास बात यह है कि इसमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला आज जनता के द्वारा किया जाना है।

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, लद्दाख की एक सीट पर मतदान हो रही है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, उमर अब्दुल्ला और पीयूष गोयल जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं जिनके क्षेत्र में मतदान हो रही है।

Lok Sabha 2024 Phase 5 Voting

अपनी पारी का इंतजार करते अनिल अंबानी
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होते ही लाइन में लग कर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं।

 

अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में किया मतदान
अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मतदान करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो। मैंने इसे ध्यान में रखते हुए वोट दिया। भारत को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा।’

Lok Sabha 2024 Phase 5 Voting

आज इन सीटों पर हो रहा मतदान
Exit mobile version