LOHARDIH ARSON CASE SAHU COMMUNITY
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कवर्धा SP रहे डॉ. अभिषेक पल्लव पर FIR कर बर्खास्त करने की मांग करते हुए सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है।
read more – CHHATTISHGARH NEWS: वाहन की टक्कर से 18 गौवंशों की मौत, सड़क बिछी लाशें, लोगों में भारी आक्रोश
वही इसके साथ ही स्थानीय साहू समाज संघ ने भी प्रशांत साहू की मौत के मामले में दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। समाज ने शिवप्रकाश और रघुनाथ की मौत की न्यायिक जांच भी मांगी है। वही समाज के द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
LOHARDIH ARSON CASE SAHU COMMUNITY
लोहरीडीह में हुई घटना में तीनों मृतक साहू समाज से ही हैं, इसलिए रविवार को 16 सदस्यीय सामाजिक जांच टीम लोहारीडीह पहुंची। टीम ने तीनों ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना का सिलसिलेवार ब्योरा लिया और मौजूदा हालातों पर चर्चा की। सरकार ने समाज के बढ़ते विरोध को देखते हुए मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
सरकारी कार्रवाई से समाज के लोग संतुष्ट नहीं है। जिसके कारण साहू समाज के लोगों ने आईपीएस अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं, कवर्धा हिंसा के बाद अभिषेक पल्लव को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया है। साथ ही कुछ स्थानीय अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
LOHARDIH ARSON CASE SAHU COMMUNITY
पीड़ित परिवारों के लिए एक करोड़ मुआवजे की मांग
इसके साथ ही साहू समाज के लोग पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग करे रहे हैं। उनका कहना है कि मृतक के परिवार वालों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
सात दिन का दिया है अल्टीमेटम
वहीं, साहू समाज ने छत्तीसगढ़ सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। साहू समाज ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम आंदोलन को तेज करेंगे। ऐसे में अटकलें हैं कि सरकार अब कुछ बड़ा निर्णय ले सकती है।
लोहारीडीह केस में छत्तीसगढ़ में सियासत का दौर जारी है
इस केस में कांग्रेस ने शनिवार को बंद बुलाया था। उसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी हमलावर है। जिसके बाद से सरकार भी इस केस को लेकर सक्रिय हो गई है। जिसके बाद से कवर्धा के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया।
LOHARDIH ARSON CASE SAHU COMMUNITY
क्या था पूरा मामला
कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में रहने वाले शिवप्रसाद साहू की लाश 15 सितंबर को मध्यप्रदेश के बॉडर के पास एक पेड़ से टंगी हुई मिली थी। मृतक शिवप्रकाश और लोहारीडीह के उपसरपंच रघुनाथ साहू के बीच पुरानी रंजिश थी। ऐसे में शिवप्रकाश की हत्या के शक में गांव के कुछ लोगों ने मिलकर रघुनाथ का घर जला दिया। वहीं खुद को बचाने की कोशिश में रघुनाथ कच्चे मकान में जा छिपा था और वहां भी लोगों ने आग लगा दी। जिससे रघुनाथ की जिंदा जलकर मौत हो गई।
इस घटना के बाद से पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 161 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया। जबकि 70 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया गया था। वहीं इस घटना में नया मोड़ तब आया जब आरोपी प्रशांत साहू की पुलिस थाने में मौत हो गई। मौत की वजह पुलिस पुरानी बीमारी को बताती रही लेकिन शरीर में पिटाई के निशान से ये साफ हो गया कि पुलिस की बेरहमी से की गई पिटाई के बाद ही प्रशांत की मौत हुई है।
घटना के बाद IPS एएसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया और इसके एक दिन बाद ही कवर्धा जिले के SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया है।