LIQUOR DISTRIBUTION IN EXCISE OFFICE
बिलासपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में मतदान तीन चरणों में होना हैं। ऐसे में सभी राजनितिक दल जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारियां में जुटी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आबकारी विभाग के द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आबकारी विभाग का कर्मचारी दफ्तर से खुलेआम शराब बांटते हुए दिखाई दे रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग के कर्मचारी लोगों को शराब खुलेआम बांट रहे है। वहीं, होली को लेकर शराब बांटने की बात सामने आ रही।
अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने पर क्या चुनाव आयोग और प्रशासन इस पर कार्यवाही करेंगे ?