spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

lift fell down In Bhilai : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, 4 लोग घायल

lift fell down In Bhilai

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अपार्टमेंट में लिफ्ट के भरभराकर कर गिरने से हादसा हो गया। हादसे में चार लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के वैशाली नगर इलाके में स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने से 4 लोग घायल हो गए।

READ MORE – Train Cancelled in CG : छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को लगा बड़ा झटका, SECR ने 72 ट्रेनों को किया रद्द, 4 से 20 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें सूची

जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए श्रीशंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में काफी गुस्सा है। उन्होंने अपार्टमेंट में संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा होते-होते टला।

यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। पुलिस को लोगों ने बताया कि साल 2014 में इस अपार्टमेंट को बिल्डर शकुंतला ढहाते और रिसाली निवासी वकील अहमद ने मिलकर बनाया था। इन लोगों ने फ्लैट बनाकर तो दिया, लेकिन जिन सुविधाओं का वादा किया था वो नहीं दी गईं।

lift fell down In Bhilai

वही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीदा है। उन्होंने खुद ही दो लिफ्ट और लगाई है, जो लिफ्ट बिल्डर की ओर से लगाई गई है वो 2017 में लगाई गई थी। वहीं लिफ्ट चौथे फ्लोर से पार्किंग में गिरी है। इसमें चौथे फ्लोर पर रहने वाले शिव चौधरी का परिवार रहता है।

शिव चौधरी के घर आए मेहमान बच्चों समेत लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। उसी दौरान लिफ्ट सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरी। इससे सभी लोगों को चोट आई है। जिसमे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 2 लोगो के पैर में गंभीर चोट आई है जिनका इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है।

लिफ्ट में फंसने पर क्या करें?
  • इसके अलावा लिफ्ट में लगे फोन का इस्तेमाल करके सुरक्षा गार्डों को भी सूचित करें।
  • लिफ्ट में तकनीकी खराबी की जानकारी होने पर तत्काल उसका रख-रखाव करने वालों को सूचित करें।
  • लिफ्ट के रोकने के लिए बार-बार बटन को न दबाएं।
  • लिफ्ट की खराबी कि शिकायत करने पर अगर सुनवाई नहीं होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
  • अंदर से लिफ्ट के दरवाजे खोलने और हाथ रोकने का प्रयास न करें। क्योंकि इससे लिफ्ट के दरवाजे खुलेंगे नहीं और आप बिना मतलब परेशान होंगे।
  • आग, भूकम्प आदि की स्थिति में लिफ्ट का उपयोग बिलकुल न करें।
  • लिफ्ट के अन्दर उछलें-कूदें नहीं, शान्ति बनाए रखें और अपने दिमाग को स्थिर रखें।
  • छोटे बच्चों को लिफ्ट में अकेले बिलकुल भी न जाने दें। लेकिन अगर जाना जरूरी है तो पहले उनको लिफ्ट के इस्तेमाल की जानकारी अच्छी तरह से दें।
  • घबराहट से बचें और शोर न मचाएं। क्योंकि इससे आपका ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है, जिससे जान भी जा सकती है।
  • लिफ्ट में चढ़ते समय ध्यान दें कि आपात स्थिति से निपटने के लिए फोन या अलार्म है कि नहीं। न होने की स्थिति में तुरन्त लगवाने को कहें।

READ MORE – Bilaspur news : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में डायरिया के प्रकोप से 2 साल के मासूम की मौत, 10 नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.