spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

LIC Bima Sakhi Yojana : पीएम मोदी करेंगे LIC की बीमा सखी योजना का शुभारंभ, महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

LIC Bima Sakhi Yojana

हरियाणा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के अपने दौरे से पहले महिलाओं के सशक्तीकरण पर केंद्र सरकार के फोकस की पुष्टि की और कहा कि पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ इस निरंतर प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ 18-70 वर्ष की आयु वर्ग की 10वीं कक्षा उत्तीर्ण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है। इस दौरान पीएम मोदी कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

LIC Bima Sakhi Yojana

जानिए क्या है बीमा सखी योजना?

एलआईसी की इस योजना का नाम बीमा सखी योजना है। इसमें महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी के रूप में नियुक्त किया जाएगा यानी उन्हें एलआईसी का एजेंट बनाया जाएगा। इस योजना से महिलाएं लोगों का बीमा करा सकेंगी।

सरकार की इस योजना से ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को काफी फायदा होगा। बता दें कि पीएम मोदी सोमवार 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को 7,000 से 21,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा जो महिलाएं अपने बीमा लक्ष्य को पूरा करेंगी उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा।

READ MORE – Baaghi 4 New Poster : ‘हर आशिक है खलनायक’ ‘बागी 4’ का नया पोस्टर जारी, देखकर कांप जाएगी रूह

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.