Leopard Seen in Kanker
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर से 4 किमी दूर डुमाली पहाड़ी पर पहली बार कल यानी 17 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे एक मादा तेंदुए के साथ 4 शावक नज़र आए। यह दुर्लभ दृश्य स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। डूमाली पहाड़ कांकेर शहर के काफी नज़दीक होने से लोगों में उसे देखने उत्सुकता थी।
घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे राहगीर ने कैद किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वहीं तेंदूए की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में खौफ दिखाई दे रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने वन अमले को दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है, और लोगों से भी ये अपील कर रही है कि वो बिना किसी कारण के जंगल की तरफ ना जाए सावधान और सतर्क रहे।
Leopard Seen in Kanker
जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के अलग,अलग क्षेत्रों में पहले भी तेंदूए द्वारा लोगों का शिकार किया जा चुका है, वहीं तेंदुए द्वारा गाय,बछड़ा और बकरियों के शिकार करने का मामला सामने आते रहता है। यह घटना न केवल वन्यजीवों की समृद्धि की ओर इशारा करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की जरूरत को भी उजागर करती है।
वही विशेषज्ञों का मानना है कि तेंदुए जैसे वन्यजीवों का इस क्षेत्र में दिखना यह साबित करता है कि जंगल अभी भी इनके रहने योग्य हैं, लेकिन मानव गतिविधियों और शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण इनका अस्तित्व खतरे में है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में सावधानी बरतें और वन्यजीवों को किसी भी तरह से परेशान न करें।