Lebanon pager blast
लेबनान। लेबनान में हजारों पेजर फटने से 12 लागों की मौत हो गई वहीं लगभग 3 हजार लोग घायल हो गए। इस पेजर ब्लॉस्ट में केरल के रहने वाले रिनसन जोस का नाम सामने आ रहा हैं। इस मामले में पुलिस वालों ने उनके परिवार वालों के भी बयान दर्ज किए हैं।
दरअसल, लेबनान में मंगलवार को पेजर ब्लास्ट में संलिप्तता की जांच की जा रही है। नार्वे के निवासी रिनसन जोस जो बुल्गारिया की कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड के मालिक हैं। वे मूल रूप से केरल के वायनाड स्थित मनंतावडी के निवासी हैं और 2013 में आखिरी बार अपने गांव आए थे।
Lebanon pager blast
रिनसन जोस की कंपनी के खिलाफ जांच शुरू
लेबनान में पेजर ब्लास्ट के मामले में रिनसन जोस के चाचा थंगाचन ने बयान दिया हैं कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला कि इस मामले में रिनसन जोस से जुड़ी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि रिनसन ने कुछ भी गलत नहीं किया हैं और उसे फंसाया जा रहा हैं।
रिनसन जोस के परिवार वालों से पूछताछ
इस मामले में रिनसन जोस का नाम आने के बाद केरल पुलिस उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही हैं। वही DSP पीएल सैजू ने बताया कि परिवार वोलों के पास रिनसन की कंपनी और लेन-देन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल वे परिवार के बैकग्राउंड की जांच कर रहे हैं।
Lebanon pager blast
कौन हैं रिनसन जोस
बता दें कि, मनंतवाड़ी ओंडायांगडी के रहने वाले रिनसन जोस ने पहले यही से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उसके बाद बैंगलोर से MBA की पढ़ाई पूरी की। वह 2015 में नॉर्वे चले गए थे. उनके पिता जोस एक दर्जी हैं जो मनंतवाड़ी में अपनी खुद की दुकान चलाते हैं. रिनसन वर्तमान में नॉर्वे के नागरिक हैं।