spot_img
Saturday, August 30, 2025

CGPSC की नई अध्यक्ष बनीं IAS रीता शांडिल्य…! पूर्व कार्यकारी चेयरमैन को मिली स्थायी जिम्मेदारी…राज्यपाल के आदेश से नियुक्ति…यहां देखें आदेश

रायपुर, 29 अगस्त। CGPSC : छत्तीसगढ़ सरकार ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की नई अध्यक्ष नियुक्त किया है। 2002 बैच...

Latest Posts

Lebanon Israel War : इज़रायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह पर किया हवाई हमला, 492 की मौत, 2 हजार लोग हुए घायल

Lebanon Israel War

इजरायल की लड़ाई हमास के साथ तो थी ही, लेकिन तबाह अब हिजबुल्लाह भी हो रहा है। उसे गाजा का साथ देने की सजा मिल रही है। जिसके कारण इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही। IDF ने सोमवार को लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए है।

read more – Chhattisgarh Nyay Yatra : छत्तीसगढ़ में होने वाले न्याय यात्रा का आज रूट निरीक्षण करेंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज, कंट्रोल रूम का हुआ गठन

इजरायली हमलों में लगभग 492 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 2000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और डॉक्टर शामिल हैं। इजरायली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के करीब 300 ठिकानों पर एक साथ हवाई हमले किए है। इजरायल ने लेबनान में लोगों को तुरंत अपने घरों और इमारतों को छोड़ने की चेतावनी दी है।

वहीं लेबनान के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि देश को 80,000 से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल प्राप्त हुए, जिसमें उसके नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी गई। लेबनान में इजरायल के इन ताजा हमलों ने एक और बड़ी जंग की स्थिति पैदा कर दी है।

Lebanon Israel War

अभी और हमले होंगे

जब से दोनों पक्षों के बीच युद्ध की शुरुआत हुई है, तब से अब तक इज़रायल की तरफ से लेबनान पर किया गया यह सबसे खतरनाक हमला था। पर अभी इसका अंत नहीं हुआ है। इज़रायली सेना ने साफ़ कर दिया है कि अभी हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई के तहत लेबनान पर और हमले किए जाएंगे। ऐसे में इज़रायली सेना ने लेबनान के नागरिकों को हिज़बुल्लाह के ठिकानों से दूर जाने की सलाह दी है।

हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर किया था हमला

बता दें कि रविवार को हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे थे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी। इन हमलों के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा था कि हिज्बुल्लाह लगातार उनके लोगों पर निशाना बना रहा है। रविवार की सुबह जेजेरेल घाटी में 140 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए हैं।

read more – COWS DIED IN BILASPUR : बिलासपुर में 18 गायों को हाइवा से रौंदकर फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.