Lawrence Bishnoi Gang
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हर एंगल पर जांच कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्नोई गैंग आने वाले समय में कुछ और बॉलीवुड स्टार्स और राजनेताओं को निशाना बना सकता है।
इस बीच ओडिया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई से अगले टारगेट राहुल गांधी को बनाने की मांग कर दी है। जिसके बाद उनके इस विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है।
Lawrence Bishnoi Gang
इसके बाद एनएसयूआई (NSUI) ने अभिनेता बुद्धदित्य मोहंती के खिलाफ राहुल गांधी पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करवा कर करवाई की मांग की है। हालांकि अभिनेता ने माफी मांगते हुए पोस्ट को हटा लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर मांगी मांफी
विवाद बढ़ने के बाद मोहंती ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए लिखा, ” राहुल गांधीजी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना या फिर नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था। मेरा उद्देश्य उनके खिलाफ लिखना नहीं था। अगर अनजाने में मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है,मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।”