spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

LANDY PAREJA GOYBURO MURDER : ब्यूटी क्वीन लैंडी परेजा गोयबूरो की गोलीमार कर की गई हत्या, हत्या का CCTV फुटेज आया सामने

LANDY PAREJA GOYBURO MURDER

क्विटो। इक्वाडोर की ब्यूटी क्वीन और सोशल मीडिया इन्फ्लएंसर 23 साल की लैंडी पैरागा की रविवार को गोयबूरो की रेस्तरां में गोलीमार कर हत्या कर दी गई। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक क्वेवेदो में दिनदहाड़े दो बंदूकधारियों ने रेस्तरा में घुसकर ब्यूटी क्वीन की गोली मार कर हत्या को अंजाम दिया।

ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। ये दर्दनाक घटना तब घटित हुई जब हसीना कुख्यात गिरोह के सरगना से बात कर रही थीं जिससे उनके अफेयर की चर्चा थी, और वो उसे छिपाने की कोशिश कर रही थीं।

इस घटना का वीडियो रेस्तरा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दो हथियारबंद लोग रेस्तरां के अंदर आते है। वहीं थोड़ी दूरी पर लैंडी पैरागा गोयबुरो एक अन्य व्यक्ति दोनों आपस में बातचीत कर रहे होते हैं, तभी बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरु कर दी।

LANDY PAREJA GOYBURO MURDER

हमले के बाद हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। ब्यूटी क्वीन खून से लथपथ जमीन पर पड़ी दिखीं, जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीना किसी शादी में शामिल होने के लिए क्वेवेदो में आई थीं।

पुलिस घटना की जांच कर रही है, कि उन्हें क्यों मारा गया। वहीं हमलावरों की भी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तो लग ही गई है, अब उम्मीद यही की जा रही है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे क्या मकसद था, और कौन हैं इस घटना के पीछे।

READ MORE – FIRE AT BHILAI STEEL PLANT : भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में लगे भीषण आग से प्रबन्धन को हुआ लाखों का नुकसान

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.