Land Slide In Kerala
वायनाड। केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है। वही भूस्खलन की चपेट में आने से 49 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने बताया कि अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।
वहीं एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है। इलाके के सीएमओ के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। अधिकारियो ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
Land Slide In Kerala
केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश जारी है। इस दौरान आज तड़के मुंडकाई कस्बे में भूस्खलन हुआ। जिसके बाद करीब 4.10 बजे कलपट्टा में भी भूस्खलन हुआ। बताया जा रहा है कि कई परिवार इसमें दब गए हैं। भूस्खलन से वैथिरी तालुक, वेल्लरीमाला गांव, मेप्पाडी पंचायत प्रभावित हैं।
चूरलमाला से मुंडकाई तक की सड़क बह गई। अधिकारियों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर कई परिवारों को विभिन्न शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों में स्थानांतरित किया गया है।
वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7.30 बजे सुलूर से रवाना हो गए हैं। बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा। केरल के वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं।
रात में सभी स्वास्थ्य कर्मी सेवा के लिए पहुंचे थे। वायनाड में स्वास्थ्यकर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है।
Land Slide In Kerala
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
पीमए मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और प्रार्थनाएं उन घायलों के साथ हैं। बचाव कार्य चल रहा है। मैंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और मौजूदा स्थिति में केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से इस आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है। साथ ही। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
विपक्ष नेता राहुल गांधी ने घटना पर किया शोक प्रकट
कांग्रेस नेता और पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं वायनाडु में आई इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाला जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि बचाव कार्य जारी हैं। उन्होंने सभी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत कार्यों के लिए किसी भी सहायता की जानकारी देने का अनुरोध किया है।