Lalu Prasad yadav gets bail in land for job case: लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू सहित उसके परिवार को मिली जमानत, पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश, अगली सुनवाई 25 को

Lalu Prasad yadav gets bail in land for job case: लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू सहित उसके परिवार को मिली जमानत, पासपोर्ट सरेंडर करने का आदेश, अगली सुनवाई 25 को

Lalu Prasad yadav gets bail in land for job case

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 आरोपितों को जमानत दे दी है। आज, 7 अक्टूबर को हुई सुनवाई में सभी आरोपितों को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली। यह जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत है।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव समेत 9 आरोपितों को 7 अक्टूबर को जमानत

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत देते हुए उनके पासपोर्ट सरेंडर करने का भी आदेश दिया है। लैंड फॉर जॉब मामले में सभी आरोपियों ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी। अब इस जमीन के बदले नौकरी घोटाले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

Lalu Prasad yadav gets bail in land for job case

25 अक्टूबर अगली सुनवाई

कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई तक सभी आरोपियों को भारत में ही रहना होगा। इसके पहले, लालू यादव, तेजस्वी यादव, और तेजप्रताप यादव की कोर्ट में पेशी के दौरान उनके समर्थक उनके  नारे लगाते हुए दिखाई दिए। समर्थकों ने कहा कि उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और उन्हें न्याय मिलेगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

Shankaracharya Raipur Visit : 7 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे रायपुर दौरा, गौध्वज स्थापना कार्यक्रम में होंगे शामिल

क्या है मामला

लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद ने भारतीय रेलवे के 11 जोन में ग्रुप डी की भर्तियों में भ्रष्टाचार किया। उन्होंने लोगों की जमीनें और फ्लैट लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी। इस मामले की जांच CBI और ED दोनों एजेंसियां कर रही हैं। इस मामले में CBI और ED ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

 

 

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर