Lalitpur News
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 10 वर्षीय बेटी को रस्सी से उल्टा लटकाकर पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक व्यक्ति दस साल की मासूम बच्ची को रस्सी से उल्टा लटकाकर पीट रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव धमना निवासी गोविंददास रैकवार ने 7 अक्तूबर की सुबह करीब 8:30 बजे अपनी दस वर्षीय पुत्री के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की और उसके दोनों पैर बांधकर छत से उल्टा लटका दिया था।
Lalitpur News
इस दौरान बच्ची कहती रही कि पापा छोड़ दो, लेकिन कलयुग का निर्दयी पिता का दिल नहीं पसीजा। उल्टे निर्दयी कलयुगी पिता ने बच्ची को धमकी दी कि कही बताया तो जान से मार देगा। गांव के एक व्यक्ति ने जब देखा तो बच्ची को छुड़ाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
वहीं पड़ोसियों ने पुलिस को बताया व्यक्ति आए दिन बच्ची से मारपीट करता रहता था। बीते दिन भी उसने किसी बात को नहीं मानने पर उसकी उल्टा लटकाकर पिटाई कर दी। पिटाई से बच्ची के शरीर में कई जगहों पर चोट भी आई है। इस घटना के बाद से मासूम बच्ची काफी डर और सहम गई है।
read more – Neelkanth Bird on Dussehra : क्यों शुभ होता है दशहरे पर नीलकंठ पक्षी का दर्शन, जानिए इसके पीछे कि मान्यता