spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Lady Vlogger Murder : बेंगलुरु में लेडी ब्लॉगर की हत्या, 2 दिन तक लाश के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड……

Lady Vlogger Murder

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर इलाके के एक सर्विस अपार्टमेंट में एक लेडी व्लॉगर की हत्या कर दी गई। मृतक व्लॉगर की पहचान माया गोगोई के रूप में हुई है, जो कि असम की रहने वाली थी। वो अपने कथित बॉयफ्रेंड आरव हरनी के साथ 23 नवंबर को सर्विस अपार्टमेंट में रहने के लिए आई थी।

read more – CG BREAKING NEWS : श्री सीमेंट प्लांट में हादसा, कार्य के दौरान मजदूर की मौत, मजदूर संघ ने मांगे 50 लाख रुपए मुआवजे की राशि….

पुलिस के मुताबिक माया गोगोई की उसके प्रेमी आरव अनय ने बेरहमी से हत्या की है। पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती थी। वहीं केरल का रहने वाला आरव इस घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस हत्या के मकसद की जांच कर सबूत जुटा रही है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि आरव, हत्या के बाद कथित तौर पर दो दिन तक शव के पास रुका रहा। 26 नवंबर की सुबह वह कैब से फरार हो गया। वहीं अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में इस दौरान किसी और व्यक्ति के प्रवेश करने के सबूत नहीं मिले हैं।

Lady Vlogger Murder

तीन दिन पहले केरल से बेंगलुरु आया था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक माया एक निजी कंपनी में काम करती थी और दोनों एक-दूसरे को जानते थे। वहीं आरव, जो तीन दिन पहले केरल से बेंगलुरु आया था, तब से हत्या तक वह उसके साथ थी। वहीं घटना के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर हत्यारे की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, माया कोरमंगला में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। वहीं हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुराना मामला फिर चर्चा में

यह घटना बेंगलुरु में इसी साल हुई एक और खौफनाक हत्या की याद दिलाती है, जिसमें महालक्ष्मी नाम की महिला को उसके प्रेमी ने मारकर शरीर के 50 से अधिक टुकड़े किए थे। उस मामले में आरोपी मुक्तिरंजन रॉय बाद में ओडिशा में मृत पाया गया था।

read more – serial killer arrested in gujrat:सीरियल किलर ने किया 25 दिनों में 5 मर्डर और रेप, आरोपी गुजरात में गिरफ्तार, ट्रेनों में देता था वारदात को अंजाम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.