Ladakh Gets 5 New Districts
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। नए जिलों का नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग होगा। शाह ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए लद्दाख में नए जिले बनाने की जानकारी दी।
READ MORE – Stree 2 : राजकुमार राव से पहले विक्की कौशल को ऑफर हुई थी ‘स्त्री’ फिल्म, अब एक्टर को हुआ अफसोस
Ladakh Gets 5 New Districts
गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, जिनका नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग है, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे।
मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे लद्दाख के लोगों को बेहतर प्रशासन और सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी। आपको बता दे कि साल 2019 में लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया था और इसे एक नया केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था।
उस समय इस केंद्रशासित प्रदेश में सिर्फ दो जिले लेह और कारगिल ही थे। अब पांच नए जिले बनने से लद्दाख में जिलों की संख्या 7 हो गई है। माना जा रहा है कि लद्दाख में नए जिले बनने से केंद्र शासित प्रदेश में अब और भी ज्यादा विकास होगा।