spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Kuwait Fire Incident : कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव लेकर एयरक्राफ्ट पंहुचा कोच्चि, एयरपोर्ट पर ही दी गई श्रद्धांजलि

Kuwait Fire Incident

कुवैत के मंगाफ में बुधवार 12 जून को छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए 45 भारतीयों के शवों लेकर भारतीय वायुसेना का स्पेशल एयरक्राफ्ट भारत पहुंच गया है। यह केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, क्योंकि मृतकों में सबसे ज्यादा 23 लोग केरल के हैं। इसके बाद एयरक्राफ्ट दिल्ली जाएगा।

read more – UP MLC OATH : यूपी के 13 नवनिर्वाचित MLC का आज शपथ ग्रहण समारोह, सीएम योगी होंगे शामिल

जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7, आंध्र-उत्तर प्रदेश के 3-3 और बिहार, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 1-1 लोग हैं। एक मृतक किस राज्य का है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है। विमान में विदेश मंत्रालय में जूनियर मंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद कुवैत जाने वाले गोंडा के सांसद कीर्ति वर्धन सिंह भी सवार थे।

सूत्रों के मुताबिक कुवैत के मंगाफ में छह मंजिला इमारत में आग लगने से 49 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी और 50 लोग घायल हो गए। इस इमारत में 196 प्रवासी मजदूर रह रहे थे। कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान कुवैत में आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि के लिए रवाना हो गया। वायु सेना ने शवों को वापस लाने के लिए गुरुवार रात एक सी-130जे परिवहन विमान कुवैत भेजा था।

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि शव को तमिलनाडु ले जाने के लिए अगर और एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो स्वास्थय विभाग इसकी व्यवस्था करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने प्रत्येक एंबुलेंस के लिए पायलट वाहन का भी इंतजाम किया है।” केरल के राजस्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और अन्य राज्य मंत्री भी एयरपोर्ट पर आएंगे।

विमान सुबह 10.50 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद विमान से केरल प्रावासियों को शवों को उतारकर यहां पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। फिर शवों को एम्बुलेंस से उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा, जबकि विमान अन्य शवों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

read more – CG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे पर सस्पेंस, सांसद बोले- अभी तो रह सकता हूँ मंत्री, रायपुर में आज निकलेगा विजय जुलूस

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.