AB News

Krishna Janmashtami 2024: लड्डू गोपाल हो जाते हैं नाराज; कृष्ण जन्माष्टमी पर आप भी न करें ये गलतियां

Janmashtami 2024

हिंदू धर्म में हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. इसका विशेष महत्व है. जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की विशेष पूजा की जाती है.

बता दें कि अगर आप जन्माष्टमी का उपवास रखते हैं तो इन नियम का पालन करना बेहद जरूरी है. इस दौरान की गई गलतियों की वजह से लड्डू गोपाल नाराज हो जाते हैं.

काले कपड़ों से प्रयोग से नेगेटिंव एनर्जी

जन्माष्टमी के दिन व्यक्ति को भूलकर भी काले कपड़ों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।  इसका जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। लड्डू गोपाल को काले कपड़ों से नही सजाना चाहिए। ऐसा करने से आपको कृष्ण भक्ति का पूरा पुण्य नहीं मिलता है

Janmashtami 2024

तुलसी के पत्ते न तोड़ें

जन्माष्टमी के दिन आपको भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। क्योंकि श्री कृष्ण विष्णु अवतार हैं। तुलसी के पत्तों मां लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से पूजा सफल नहीं होती है। आपको इसे एक दिन पहले ही तोड़ लेना चाहिए।

लहसुन और प्याज नहीं होना चाहिए

भगवान श्री कृष्ण को 56 तरह के भोग लगाए जाते हैं। लेकिन इससे पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जैसे नमकीन और पापड़ में लहसुन और प्याज नहीं होना चाहिए भोग में शामिल करने से पहले आपको इन सभी की सामग्री को अच्छे से जांच लेना चाहिए।

Krishna Janmashtami 2024 : आज जन्माष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें लड्डू गोपाल का पूजा अर्चना, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Janmashtami 2024

भोजन बनाने में रखे सावधानी

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आपको घर में भूलकर भी तामसिक भोजन नहीं बनाना चाहिए। न ही ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही जन्माष्टमी के दिन आपको घर में चावल न तो बनाना चाहिए और न ही खाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से श्री कृष्ण नाराज हो सकते हैं।

Janmashtami 2024

गाय या बछड़े को भूखा न रखें

कहते हैं कि लड्डू गोपाल को गाय और बछड़ा बहुत प्रिय है। घर के पास से किसी भी गाय या बछड़े को न भगाएं। उन्हें न मारें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पाप के भागी बन सकते हैं। इसलिए जन्माष्टमी के दिन घर का पहला खाना गाय और बछड़े को ही खिलाएं।

 

Exit mobile version