KORBA NEWS
करतला। छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी नगरी कोरबा जिले में करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में एक 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआं अचानक जमीन में धंस गया। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक रामपुर में घटना उस वक्त हुई जब इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण देर रात जमीन में कंपन महसूस हुआ। जब लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर देखा तो कुआं कई फीट नीचे धंस चुका था। जिसे देख कर लोग के बीच दहशत का माहौल बन गया है।
KORBA NEWS
फिलहाल इस घटना में किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है। कुआं के पास स्थित तीन-चार और भी घर हैं जिन्हें नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना तत्काल ही प्रशासन को दे दिया गया है। वही एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली कराने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बता दे कि कोरबा जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। जिले के चारों तरफ से केवल जलप्रलय की खबरें मिल रही है। वही कुंआ धसने की इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।