spot_img
Thursday, October 16, 2025

Big Blow to Naxalism : 170 नक्सलियों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण…अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर घोषित हुए नक्सलमुक्त

बीजापुर, 16 अक्टूबर। Big Blow to Naxalism : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। राज्य के बीजापुर जिले में माओवादी...

Latest Posts

KORBA NEWS : कोरबा के करतला में 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआँ अचानक जमीन में धंसा, इलाके में मचा हड़कंप

KORBA NEWS

करतला। छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी नगरी कोरबा जिले में करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में एक 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआं अचानक जमीन में धंस गया। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

READ MORE – Chhattisgarh Hareli Tihar 2024 : छत्तीसगढ़ का पहला हरेली तिहार मनाने सज गया मुख्यमंत्री निवास, रहचुली झूला और गेड़ी से रौनक

जानकारी के मुताबिक रामपुर में घटना उस वक्त हुई जब इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण देर रात जमीन में कंपन महसूस हुआ। जब लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर देखा तो कुआं कई फीट नीचे धंस चुका था। जिसे देख कर लोग के बीच दहशत का माहौल बन गया है।

KORBA NEWS

फिलहाल इस घटना में किसी जानमाल की हानि नहीं हुई है। कुआं के पास स्थित तीन-चार और भी घर हैं जिन्हें नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना तत्काल ही प्रशासन को दे दिया गया है। वही एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली कराने की तैयारी की जा रही है।

फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बता दे कि कोरबा जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। जिले के चारों तरफ से केवल जलप्रलय की खबरें मिल रही है। वही कुंआ धसने की इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

READ MORE – CG Naxal Encounter : छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर में सर्चिंग के दौरान नक्‍सली मुठभेड़ में मौके से 5-5 किलो के पाइप बम बरामद, जवाबी कार्रवाई में भाग निकले नक्सली

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.